'
1. आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास -परिचय सम्मलेन प्रकोष्ठ साल १९९५ में रविंद्र नाट्य गृह में ब्राह्मण समाज का पहला परिचय सम्मलेन किया इंदौर नगर में सर्व ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मलेन शुरू करने वाली पहली संस्था जो साल २००४ से २०२१ तक लगातार प्रतिवर्ष परिचय सम्मलेन का आयोजन कर रही हे जिसमे देश विदेश के होनहार युवक युवतियों का मंच से परिचय आकर्षक बहुरंगीय परिचय पुस्तिका परिचय दर्पण में प्रत्याशियों का बायोडाटा का प्रकाशन, हाईटेक सुविधा मोबाईल ऐप्प और वेबसाइट पर वर्ष भर प्रत्याशियों से सम्पर्क करने की सुविधा ................... फर्जी मेरेज ब्यूरो वाले हमारे नाम से आपसे सम्पर्क करके विवाह करवाने हेतु रुपयों की मांग करे तो सावधान रहे AGBSN न्यास द्वारा ऐसी कोई भी डिमांड नहीं की जाती हे और न्यास इस हेतु उत्तरदायी भी नहीं है
2. आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास -आरोग्य प्रकोष्ठ बगैर किसी जाती भेद के केवल मानव सेवा के कार्यों का सञ्चालन आरोग्य प्रकोष्ठ के द्वारा किया जाता है....... घर पर मरीजों के इलाज हेतु जीवन रक्षक मेडिकल उपकरण बैंक का सञ्चालन जिसमे मात्र १ रूपये रोज पर पलंग, गादी ,व्हीलचेयर ,आक्सीजन सिलेंडर, वाकर , नेबुलाइजर, कमोड चेअर ,पल्स ऑक्सीमीटर और भी बहुत सारे मेडिकल उपकरण जिनकी वजह से अस्पताल से मरीजों की छुट्टी नहीं होती हे और काफी पैसा व्यय होता हे मात्र १ रु रोज में इंदौर नगर निवासियों हेतु न्यास की शर्तो पर उपलब्ध करवाते है | न्यास का सेवा वाहन वैकुण्ठ रथ के रूप में पुरे इंदौर नगर के निवासियों हेतु निःशुल्क सेवा प्रदान करता हे | मृत व्यक्ति के परिजनों से कोई सेवा शुल्क नहीं लिया जाता हे | घर पर अनुपयोगी दवाईयों का संग्रह करके शासकीय अस्पतालों के निर्धन मरीजों के बीच उनका वितरण किया जाता है आरोग्य रक्तदान प्रकल्प समाज के युवाओं को रक्तदान समूह के माध्यम से जोड़कर उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित करना तथा रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान के रूप में यथा संभव सहयोग प्रदान करने का सदैव प्रयास रहता है | सेवा और सहयोग हेतु संपर्क अखिलेशजी शर्मा 94066 66236
6. Matra Shakti Prakosth समाज की महिलाओ को घर की चार दिवार से बाहर निकल कर उन्हें समाज सेवा हेतु प्रेरित करने हेतु मातृ शक्ति प्रकोष्ठ का गठन किया गया था जो ब्राह्मण समाज का पहला महिला संगठन था आज समाज के हर आयोजन में महिलाओ की सक्रीय भागीदारी दिखाई देती है AGBSN के मातृ शक्ति प्रकोष्ठ ने 2019 में केवल महिलाओ द्वारा अखिल भारतीय परिचय सम्मलेन का आयोजन कर विश्व कीर्तिमान भी बनाया है AGBSN के इस प्रकोष्ठ के अंतर्गत सामूहिक रूप से चतुर्थी उद्यापन, गणगौर मेला एवं अन्य सांस्कृतिक आयोजन किये जाते हे ।
© 2023 AGBSN || Adhya Goud Brahmin Sewa Nyas
All rights reserved